अल्लाह रसूल का फ़रमान इश्क़ है, याने हदीस इश्क़ है, कुरआन इश्क़ है! A greatest Film Song


ना तो कारवाँ की तलाश है, ना तो हमसफ़र की तलाश है
मेरे शौक़-ए-खाना खराब को, तेरी रहगुज़र की तलाश है

मेरे नामुराद जुनून का है इलाज कोई तो मौत है
जो दवा के नाम पे ज़हर दे उसी चारागर की तलाश है

तेरा इश्क़ है मेरी आरज़ू, तेरा इश्क़ है मेरी आबरू
दिल इश्क़ जिस्म इश्क़ है और जान इश्क़ है
ईमान की जो पूछो तो ईमान इश्क़ है
तेरा इश्क़ है मेरी आरज़ू, तेरा इश्क़ है मेरी आबरू,
तेरा इश्क़ मैं कैसे छोड़ दूँ, मेरी उम्र भर की तलाश है

ये इश्क़ इश्क़ है इश्क़ इश्क़,ये इश्क़ इश्क़ है इश्क़ इश्क़

जाँसोज़ की हालत को जाँसोज़ ही समझेगा
मैं शमा से कहता हूँ महफ़िल से नहीं कहता क्योंकि
ये इश्क़ इश्क़ है इश्क़ इश्क़,ये इश्क़ इश्क़ है इश्क़ इश्क़

सहर तक सबका है अंजाम जल कर खाक हो जाना,
भरी महफ़िल में कोई शम्मा या परवाना हो जाए क्योंकि
ये इश्क़ इश्क़ है इश्क़ इश्क़,  ये इश्क़ इश्क़ है इश्क़ इश्क़

वहशत-ए-दिल रस्म-ओ-दीदार से रोकी ना गई
किसी खंजर, किसी तलवार से रोकी ना गई
इश्क़ मजनू की वो आवाज़ है जिसके आगे
कोई लैला किसी दीवार से रोकी ना गई, क्योंकि
ये इश्क़ इश्क़ है इश्क़ इश्क़,ये इश्क़ इश्क़ है इश्क़ इश्क़

वो हँसके अगर माँगें तो हम जान भी देदें,
हाँ ये जान तो क्या चीज़ है ईमान भी देदें क्योंकि
ये इश्क़ इश्क़ है इश्क़ इश्क़,  ये इश्क़ इश्क़ है इश्क़ इश्क़

नाज़-ओ-अंदाज़ से कहते हैं कि जीना होगा,
ज़हर भी देते हैं तो कहते हैं कि पीना होगा
जब मैं पीता हूँ तो कहतें है कि मरता भी नहीं,
जब मैं मरता हूँ तो कहते हैं कि जीना होगा
ये इश्क़ इश्क़ है इश्क़ इश्क़,ये इश्क़ इश्क़ है इश्क़ इश्क़

मज़हब-ए-इश्क़ की हर रस्म कड़ी होती है,
हर कदम पर कोई दीवार खड़ी होती है
इश्क़ आज़ाद है, हिंदू ना मुसलमान है इश्क़,
आप ही धमर् है और आप ही ईमान है इश्क़
जिससे आगाह नही शेख-ओ-बरहामन दोनो,
उस हक़ीक़त का गरजता हुआ ऐलान है इश्क़

राह उल्फ़त की कठिन है इसे आसाँ ना समझ
ये इश्क़ इश्क़ है इश्क़ इश्क़,  ये इश्क़ इश्क़ है इश्क़ इश्क़

बहुत कठिन है डगर पनघट की
अब क्या भर लाऊँ मै जमुना से मटकी
मै जो चली जल जमुना भरन को
देखो सखी जी मै जो चली जल जमुना भरन को
नंदकिशोर मोहे रोके झाड़ों तो
क्या भर लाऊँ मै जमुना से मटकी
अब लाज राखो मोरे घूँघट पट की

जब जब कृष्ण की बंसी बाजी, निकली राधा सज के
जान अजान का मान भुला के, लोक लाज को तज के
जनक दुलारी बन बन डोली, पहन के प्रेम की माला
दशर्न जल की प्यासी मीरा पी गई विष का प्याला
और फिर अरज करी के
लाज राखो राखो राखो, लाज राखो देखो देखो, 
ये इश्क़ इश्क़ है इश्क़ इश्क़,ये इश्क़ इश्क़ है इश्क़ इश्क़

अल्लाह रसूल का फ़रमान इश्क़ है
याने हदीस इश्क़ है, कुरआन इश्क़ है
गौतम का और मसीह का अरमान इश्क़ है
ये कायनात जिस्म है और जान इश्क़ है
इश्क़ सरमद, इश्क़ ही मंसूर है
इश्क़ मूसा, इश्क़ कोह-ए-नूर है
ख़ाक़ को बुत, और बुत को देवता करता है इश्क़
इन्तहा ये है के बंदे को ख़ुदा करता है इश्क़

हाँ इश्क़ इश्क़ तेरा इश्क़ इश्क़, तेरा इश्क़ इश्क़, इश्क़ इश्क़ ...

2 टिप्पणियाँ:

ऐसा हरगिज़ न होता जो जीने के उसूल होते, एक हाथ से देते तो दुसरे से ज़रूर वसूल होते

लफ़्ज़ों की बौछारों से आँखें भीगने लगती हैं
बिन मौसम गालों को आँखें सींचने लगती हैं
उनकी बात सुनते ही दिल तार-तार होता है
कैसे रोकूँ इसको मैं दिल ज़ार-ज़ार रोता है
जिनकी उम्मीदों पर है ज़िन्दगी भर का सफ़र
क्यूँ वही छोड़ कर जा रहा है बदल कर डगर
इश्क़ का सबक़ भी तो मुझे उसी ने सिखाया
उम्र जिसके नाम लिख दी फ़िर उसी ने रुलाया
ऐसा हरगिज़ न होता जो जीने के उसूल होते
एक हाथ से देते तो दुसरे से ज़रूर वसूल होते
इन्सान को पता है जब अन्जाम आखिरी अपना
क्यूँ वो अपने हांथो बर्बाद कर रहा है मेरा सपना
ख़ता भी कुछ बता देता तो तसल्ली होती मुझे
कम से कम तवज्जोह से तसल्ली होती मुझे

0 टिप्पणियाँ:

याद तो आता हूँ ना !


कभी अगर शाम हो और तन्हाई का आलम हो,
सन्नाटे में चीरता हुआ एक एहसास दिल को तेरे,
मेरी याद तो दिलाता होगा तुम्हें 'आरज़ू' |

सुबह सुबह जब खामोशी से नींद खुलती होगी,
फ़िर आँख खुलते ही मुझे नज़दीक न पाना,
मेरी याद तो दिलाता होगा तुम्हें 'आरज़ू' |

2 टिप्पणियाँ:

बर्बाद मोहब्बत का मेरा ये कलाम ले लो


आख़िरी बार अब मेरा ये सलाम ले लो
फ़िर न लौटूंगा अब मेरा ये सलाम ले लो

तुम अचानक चले गए ज़िन्दगी से मेरी 
बर्बाद मोहब्बत का मेरा ये कलाम ले लो

वक़्त की गर्दिश में खो गया वो लम्हा
तुम उसी लम्हे का मेरा ये पयाम ले लो

तुम नहीं हो पर लगता है तुम ही तुम हो
शब्-ए-तनहाई का मेरा ये अन्जाम ले लो

3 टिप्पणियाँ:

तर्क कर दिया सबने मुझसे रिश्ता, क्यूंकि मेरी जेब में अब पैसा ही नहीं



मिली क्यूँ सज़ा जब ख़ता ही नहीं
मेरा क्या जुर्म है मुझे पता ही नहीं

हक़ पे रहने की सज़ा मिली होगी
बातिल होने की कोई सज़ा ही नहीं

दम घुटने लगा गुलिस्ताँ में क्यूँ
लगता है इसमें अब सबा ही नहीं

तर्क कर दिया सबने मुझसे रिश्ता
क्यूंकि मेरी जेब में अब पैसा ही नहीं

तस्वीर दिखती नहीं है मेरी क्यूँ
मेरे आईने में मेरा चेहरा ही नहीं

1 टिप्पणियाँ:

अपनी मुहब्बत की लाश पे खुद गा के आ गया

अपनी मुहब्बत की लाश पे खुद गा के आ गया
क़ातिल को हिफाज़त-ए-सामान दे के आ गया

रौशनी उसके घर पे जगमगाती रही रात भर
ज़िन्दगी के उजालों को अँधेरा बना के आ गया

ता-उम्र उससे मिलता रहा महफ़िल में यूँ ही
और इंतिहा में मैं तन्हाई ले के आ गया

गर्दे-सफ़र की दास्ताँ कुछ यूँ हुई 'सलीम'
अपने ही घर का रास्ता खुद खो के आ गया

0 टिप्पणियाँ:

तिजारत-ए-इश्क़ का मसअला उनका यूँ रहा, अपने जिस्म के सौदे का भी मुनीम रखते हैं.



लोग दीवारों की बातों पर यक़ीन रखते हैं
हम तो दिल की बातों पर यक़ीन रखते हैं

लोग रहते हैं यहाँ आशियाँ बना कर के और 
हम सर पे आसमान पैरों पे ज़मीन रखते हैं

तिजारत-ए-इश्क़ का मसअला उनका यूँ रहा
अपने जिस्म के सौदे का भी मुनीम रखते हैं

इलाज-ए-दर्द-ए-दिल का आलम न पूछो
दिल में ही अब हम इसका हक़ीम रखते हैं

सुकूँ-पसंदगी का जूनून ऐसे वाबस्ता है
लो हम अपना नाम ही 'सलीम'* रखते हैं


*सलीम = शान्तिप्रिय

4 टिप्पणियाँ:

ज़हर को भी हंस-हंस के पी रहा हूँ दोस्तों !

मैं खुदा का नाम ले कर जी रहा हूँ दोस्तों
ज़हर को भी हंस-हंस के पी रहा हूँ दोस्तों

खूब चाहने का अंजाम अब ये मिला मुझे
ज़िन्दगी रही नहीं फिर भी जी रहा हूँ दोस्तों

बेखुदी में उसकी अंजाम ये हासिल हुआ
ज़ख्म उसके दिए रोज़ सी रहा हूँ दोस्तों

कभी न कभी तो सुन लेगा वो मेरी आह को
अब बस इक इसी आस पे जी रहा हूँ दोस्तों

आँख में अब एक क़तरा भी न बचा 'सलीम'
कैसे कहूँ, बड़ी अज़ीयत से जी रहा हूँ दोस्तों 

1 टिप्पणियाँ:

मुझे तमीज़ सिखाओ, मैं इक आशिक़ हूँ !!!!



मेरे नज़दीक न आओ, मैं इक आशिक़ हूँ
मुझे तमीज़ सिखाओ, मैं इक आशिक़ हूँ

सबकी नज़रों से तो अब मैं गिर चुका हूँ
नज़र से तुम भी गिराओ, मैं इक आशिक़ हूँ

लैला-मजनूं ने क्या पाया मुहब्बत करके
मोहब्बत करना है गुनाह, मैं इक आशिक़ हूँ 

इल्तिज़ा है मोहब्बत के दुश्मनों से मेरी
रंज दम भर निभाओ, मैं इक आशिक़ हूँ

0 टिप्पणियाँ:

मोड़ होता है जवानी का संभलने के लिए, ख़तरा उठा के भी वो आते मिलने मुझसे !



छत पे रोज़ आ जाते है ख़्वाब मिलने मुझसे
ख़्वाबों में आ जाते हैं जनाब मिलने मुझसे

उनका नाम अब मेरे नाम से वाबस्ता है 
ये सुन क्यूँ लगते हैं लोग जलने मुझसे

मोड़ होता है जवानी का संभलने के लिए
ख़तरा उठा के भी वो आते मिलने मुझसे

ऐ नए दोस्त इतना न कर मुहब्बत मुझसे
डरता हूँ, ग़म फिर न आ जाए मिलने मुझसे

6 टिप्पणियाँ:

मैं न हिन्दू न मुसलमान, मुझे जीने दो ! दोस्ती है मेरा ईमान, मुझे जीने दो !!


मैं न हिन्दू न मुसलमान, मुझे जीने दो

दोस्ती है मेरा ईमान, मुझे जीने दो

कोई एहसाँ न करो मुझपे तो एहसान होगा
सिर्फ इतना करो एहसान, मुझे जीने दो

सबके दुःख दर्द को बस अपना समझ के जीना 
बस यही है मेरा अरमान, मुझे जीने दो

लोग होते हैं हैरान मेरे जीने से
लोग होते रहे हैरान, मुझे जीने दो



जगजीत साहब द्वारा गाई गई एक बेहद खूबसुरत नज़्म

4 टिप्पणियाँ:

आरज़ू पाने के क़ाबिल न रहा अब कोई, सरपरस्त अपना ही सितमगर क्यूँ है !

सबको मालूम है जब अन्जाम-ए-आखिरी
दूसरों के लिए हर शख्स सितमगर क्यूँ है

आरज़ू पाने के क़ाबिल न रहा अब कोई
सरपरस्त अपना ही सितमगर क्यूँ है

मेहनतकश का अन्जाम भी देखा मैंने 
उसके हरियाली भरे खेत बन्जर क्यूँ है

जिसके लिए हाथों को पत्थरों पर तोड़ा
उसी के हाथों में मेरे लिए पत्थर क्यूँ है

जिसके सहारे चल पड़ा अपने घर को छोड़कर
भटका रहा राह से मुझको मेरा रहबर क्यूँ है

0 टिप्पणियाँ:

क्यूँ उसके सामने बेबस हो जाते हैं हम



कैसे करें इज़हारे मुहब्बत उनसे हम
हर वक़्त यही सोचते रहते है हम

मन में उमंग इतनी कि छू लूं आसमाँ
क्यूँ उसके सामने बेबस हो जाते हैं हम

उसकी नज़र-अन्दाज़गी से परेशां रहता हूँ
ऐसे तो मुहब्बत और भड़केगी मेरे सनम
 
उसे मुहब्बत करता हूँ, उसे नहीं है ख़बर
और कुछ नहीं अब बस एक यही है ग़म

वक़्त अभी है कल हो न हो, हम रहे न रहे
इज़हारे मुहब्बत में देर न हो जाये सनम

क्या तुमको कभी ये एहसास नहीं होता
तुम्हारी याद में तिल तिल मर रहे हैं हम

अब आ भी जाओ मेरी ज़िन्दगी बन कर
न तड़पाओ 'आरज़ू' है तुमको मेरी क़सम

3 टिप्पणियाँ:

सबक़ ले लो इश्क़ का मुझसे मेरे हबीब, कुछ साल उम्र में तो तुझसे बड़ा हूँ मैं !


समाया है मेरे मन में तुम्हारा ही वजूद
हर वक़्त सोचता हूँ तेरा क्या हूँ मैं?

किस अंदाज़ में लिया होगा तुने मेरा नाम
क्या तू भी सोचती है कि तेरा क्या हूँ मैं?

हर्फे-ग़लत को न तौलो मेरी वफ़ा के साथ
सुन लो सनम, बेवफ़ा नहीं बावफ़ा हूँ मैं

सबक़ ले लो इश्क़ का मुझसे मेरे हबीब
कुछ साल उम्र में तो तुझसे बड़ा हूँ मैं

तड़प की राह अभी तुने पकड़ी ही कहाँ
आगे क़दम बढ़ा ज़रा, आगे खड़ा हूँ मैं

4 टिप्पणियाँ:

आज दीदार के लिए आया हूँ आपके, अपने चेहरे से तो ज़ुल्फ़ें हटा लीजिये


या तो जल जाईये या जला दीजिये
अपने आपको मुझसे मिला दीजिये

कब तलक करता रहूँगा इन्तिज़ार
अब तो मोहब्बत का सिला दीजिये

आज दीदार के लिए आया हूँ आपके
अपने चेहरे से तो ज़ुल्फ़ें हटा लीजिये

इस गुलिस्तान में फूल खिल जायेंगे
आप बस एक बार मुस्कुरा दीजिये

0 टिप्पणियाँ:

फूल तो देखे बहुत मैंने, फूलों का हार न देख सका.












फूल तो देखे बहुत मैंने
फूलों का हार न देख सका
अपने तो देखे बहुत मैंने
अपनों का प्यार न देख सका

दुनियाँ को देखा बहुत मैंने
घर-संसार न देख सका
दोस्त तो देखे बहुत मैंने
कोई वफ़ादार न देख सका

महफ़िल तो देखी बहुत मैंने
उसका दरबार न देख सका
आशिक़ तो देखे बहुत मैंने 
उस जैसा बीमार न देख सका

भीड़ तो देखी बहुत मैंने 
अपना कोई यार न देख सका
रिश्ते तो देखे बहुत मैंने 
अपना परिवार न देख सका

4 टिप्पणियाँ:

लफ़्ज़ों में गुम हो रही हैं शायरियां हमारी



खुशियाँ अब बन गयी हैं बरबादियाँ हमारी
सलाहियत अब बन गयीं है दुश्वारियां हमारी


वक़्त की गर्दिश में हैं अब मुश्ताक्बिल हमारा 
हिम्मत अब बन गयी है लाचारियाँ हमारी

दर-ब-दर भटक रहे हैं मंजिल की तलाश में
क़दमों को अब रोकती हैं परेशानियाँ हमारी

शोलों में मुब्तिला है दुनियाँ का हर बशर
दहशत में अब तब्दील है चिंगारियाँ हमारी

काग़ज़ के आशियाँ से है रिहाईश का वास्ता
खुद अपने घर में हो रही है बरबादियाँ हमारी

माहौल की बर्बादी अब ले जाए कहाँ हमको
मर-मर के जिंदा हो रही है सिसकियाँ हमारी

हर शख्स ने चुन लिया अपना ही रास्ता
सफ़र में गुम हो रही है सवारियाँ हमारी

क़तरों की बिसात कुछ कम नहीं 'सलीम' 
लफ़्ज़ों में गुम हो रही हैं शायरियां हमारी

7 टिप्पणियाँ:

Blogger Template by Clairvo