आसमान देखने की भी हसरत बाक़ी नहीं रही दिल में
जिसका हम दीदार करते थे, वो सितारा ही बिखर गया
मेरी निगाहों में बसे अश्क़ों का आलम ना पूछो
आसमान ऐसे रोने लगा, रोते रोते ही बिखर गया
ना आया करो काग़ज़ की दुनियाँ में, कहीं जल ना जाये
आफ़ताब पर मेरी इस गुज़ारिश का अब असर गया !
अब उसकी नज़र मुझपे टिकती ही नहीं या फ़िर
मेरी ही नज़र से अब हो वह बद-नज़र गया
6 टिप्पणियाँ:
ना आया करो काग़ज़ की दुनियाँ में, कहीं जल ना जाये
आफ़ताब पर मेरी इस गुज़ारिश का अब असर गया !
Kya baat kah daalee hai!
thanks kshama jee !!!
बेहतरीन पोस्ट .बधाई !
ना आया करो काग़ज़ की दुनियाँ में, कहीं जल ना जाये
आफ़ताब पर मेरी इस गुज़ारिश का अब असर गया !
बहुत ही सुन्दर शब्द एवं भावमय प्रस्तुति ।
ना आया करो काग़ज़ की दुनियाँ में, कहीं जल ना जाये
आफ़ताब पर मेरी इस गुज़ारिश का अब असर गया !
बहुत खूब्।
@ BAJAJ SAHAB,
@ SADA JEE,
@ AND SADABAHAAR VANDANAA JEE
AAP SABKA SHUKRIYA !!!
एक टिप्पणी भेजें